कार्रवाई / कोरोना अलर्ट के बीच फैक्ट्री के 14 कमरों में रुके थे 150 मजदूर
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर चल रही मुहिम के बीच अशोका गार्डन पुलिस ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में राजश्री गुटखा फैक्ट्री में बने आवासों में छापा मारा है। यहां जम्मू-कश्मीर के 150 मजदूरों को महज 14 कमरों में बेतरतीब तरीके से रखा गया था। इन 150 लोगों के लिए महज चार टॉयलेट थे और एक ही टंकी…