इंदौर / मंत्री पटवारी ने कहा- देश के गृहमंत्री अंदर-बाहर उत्तेजना की बातें करते हैं, दिल्ली में दंगे उसी का असर है


दिल्ली में हिंसा पर बुधवार को मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि यह हिंसा मोदी सरकार का टोटल फैल्योर है। देश के गृहमंत्री अंदर-बाहर उत्तेजना की बातें करते हैं, यह उसी का असर है। जिस देश में 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही जा रही हो, विश्व गुरु बनाने की बात कही जा रही हो, वहां इस प्रकार के दंगे, मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। 


पटवारी ने कहा कि 3 सदी बाद इस तरह के दंगे दिल्ली में हुए हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि आज देश में इस प्रकार का माहौल क्यों बन रहा है। देश में ऐसी बात क्यों हो रही है, जिससे इस प्रकार के दंगे होने लगे। जिस देख को आप हम विश्व गुरु बनाना चाहते हैं। 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनाॅमी बनाना चाहते हैं। 2 करोड़ लोगों को रोजगार देना चाहते हैं। यह सब तो मिला, लेकिन दंगे मिले। मेरा मानना है कि यह देश की सरकार का फेलियर है। दिल्ली पुलिस गृहमंत्री के अधीन ही आती है, इस नाते भी वे फेल हुए हैं। देश का माहौल खराब होना, अर्थव्यवस्था की बजाय हिंदू-मुसलमान की बात करना रह गया है। यदि दिल्ली की पुलिस फेल है तो माना जाएगा कि मोदी सरकार का यह फैल्योर है।


 



Popular posts
कार्रवाई / कोरोना अलर्ट के बीच फैक्ट्री के 14 कमरों में रुके थे 150 मजदूर
मध्य प्रदेश: 21 दिन के लॉकडाउन का पहला दिन / नवरात्रि के पहले दिन मैहर शक्तिपीठ का दरबार सूना, सागर में अंतिम यात्रा में शामिल हुए सिर्फ परिजन
Image
मध्य प्रदेश में कोरोना के 15 केस / कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, पूर्व मुख्यमंत्री आइसोलेट हुए
अपराध / गोल्डन फाॅरेस्ट की शासकीय भूमि खरीदने-बेचने के मामले में गारंटर बनने वाला गिरफ्तार
गृह मंत्री श्री बच्चन इंदौर में पुलिस स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे