कार्रवाई / कोरोना अलर्ट के बीच फैक्ट्री के 14 कमरों में रुके थे 150 मजदूर

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर चल रही मुहिम के बीच अशोका गार्डन पुलिस ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में राजश्री गुटखा फैक्ट्री में बने आवासों में छापा मारा है। यहां जम्मू-कश्मीर के 150 मजदूरों को महज 14 कमरों में बेतरतीब तरीके से रखा गया था। इन 150 लोगों के लिए महज चार टॉयलेट थे और एक ही टंकी के पानी से उन्हें खाना बनाने से लेकर नहाने-धोने का काम भी करना था। पुलिस ने इस बिल्डिंग के संचालक के खिलाफ कलेक्टर आदेश का उल्लंघन करने की कार्रवाई की है। गुटखा कंपनी संचालक को भी नोटिस दिया गया है।


टीआई सुधेश तिवारी के मुताबिक गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजश्री गुटखा फैक्ट्री परिसर में बने 14 कमरों में जम्मू-कश्मीर के करीब 150 लोगों के रुके होने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम यहां पहुंची तो पता चला कि सभी फैक्ट्री के मजदूर हैं। सीलन भरे एक-एक कमरे में 8-10 मजदूरों को रखा गया था। टीम को यहां गंदगी मिली और मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव था। इन कमरों को संचालन चिराग दुआ कर रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी है।


पुलिस ने दर्ज किए 5 नए केस
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। ये केस निशातपुरा, परवलिया सड़क, शाहपुरा और एमपी नगर पुलिस ने दर्ज किए हैं। तीन दिन में पुलिस 27 केस दर्ज कर चुकी है।


कोरोना की भी करवाएंगे जांच


टीआई ने बताया कि फिलहाल इन सभी मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन का पता लगाया जा रहा है। सभी से उनके पहचान पत्र भी मांगे गए हैं, ताकि उनके लोकल जिले की पुलिस से उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी दिखवाया जा सके। यदि किसी का आपराधिक रिकॉर्ड मिलता है तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन सभी की कोरोना जांच भी करवाई जाएगी।



Popular posts
मध्य प्रदेश: 21 दिन के लॉकडाउन का पहला दिन / नवरात्रि के पहले दिन मैहर शक्तिपीठ का दरबार सूना, सागर में अंतिम यात्रा में शामिल हुए सिर्फ परिजन
Image
मध्य प्रदेश में कोरोना के 15 केस / कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, पूर्व मुख्यमंत्री आइसोलेट हुए
अपराध / गोल्डन फाॅरेस्ट की शासकीय भूमि खरीदने-बेचने के मामले में गारंटर बनने वाला गिरफ्तार
गृह मंत्री श्री बच्चन इंदौर में पुलिस स्मृति दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे